
*पूरनपुर क्षेत्र शेरामाऊ में वन विभाग की मिलीभगत से हो रही है अवैध कटान।*
चंद पैसों के लिए वन विभाग ने कटवा दिये शागौन के एक दर्जन हरे भरे पेड़
वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा हरियाली का सफाया ।रात के अंधेरे में विभागीय इशारे पर एक दर्जन हरे भरे पेड़ों पर चलता रहा आरा है।
मामला गढ़वा चौकी से महज 500 मीटर के अंतराल का है।
लकड़ कट्टों की सांठगांठ से चंद कदमों की दूरी पर चल रहे आरे की आवाज पुलिस को नहीं दी सुनाई।
मामला थाना सेरामऊ की चौकी गढवा खेड़ा क्षेत्र का है।
*इंडियन टीवी न्यूज चैनल तहसील रिपोर्टर बलदेव सिंह संधू*