लाल खून की कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार-
गोंजनपद के नगर कोतवाली के अन्र्तगत लाल खून के काला बाजारी को उजागर कर ड्रग्स इंस्पेक्टर बलरामपुर ओम प्रकाश ( अतिरिक्त प्रभार जनपद गोण्डा) ने थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि एस0सी0पी0एम0 हास्पिटल के निकट कुछ दलालों द्वारा मरीजो से पैसा लेकर अवैध तरीके से ब्लड बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0सं0- 167/21, धारा 419.420 भादवि, 18/27 ड्रग्स एण्ड नारकोटिक्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय ने टीमे गठित कर प्रभारी निरीक्षक को0 नगर आलोक राव को त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। उक्त आदेश के अनुक्रम, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज व क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम के व प्रभारी निरीक्षक को0 नगर आलोक राव द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर ब्लड की कालाबाजारी में संलिप्त अभियुक्तों में से 05 उपरोक्त अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना पर डॉ0 ओ0एन0 पाण्डेय वाली गली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने पैसा लेकर ब्लड की कालाबाजारी करने की बात स्वीकार की है। अभियुक्तों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
जिला ब्यूरो आवैश अंसारी गोंडा से
