
त्योहारों को लेकर पुलिस की समीक्षा बैठक-दिशानिर्देशन,
इरादातनगर- आगामी त्योहारों को लेकर थाना इरादत नगर परिसर में सीओ खेरागढ़ व थाना इरादत नगर पुलिस जी द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों की समीक्षा बैठक की है बैठक का उद्देश्य आगामी त्योहारों को लेकर शांतिप्रिय तरीके से त्योहारों को मनाने के लिए सीओ खेरागढ़ महेश कुमार के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए वही बैठक में आए हुए लोगों ने त्योहारों को लेकर अपनी अपनी राय और सुझाव भी दिए है पूरी बैठक के दौरान सीओ खेरागढ़ महेश कुमार एसएचओ इरादत नगर प्रेम सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार व अन्य उपनिरीक्षक के साथ ग्राम प्रधान इरादत नगर निहाल सिंह व सामाजिक मुस्लिम बुजुर्ग सुभान बक्श के कई ग्राम प्रधान व कस्बा बाजार निवासी व व्यापारी व मुस्लिम वर्ग के लोग मौजूद रहे है ।
आगरा से ब्योरो चीफ अनिल कुमार की रिपोर्ट