मंत्री जितिन प्रसाद जी ने 04 सड़क व 01 पुल की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
संवाददाता मोहित सैन मथुरा।
मथुरा। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मा0 मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के परिसर में 04 सड़क (62.474कि.मी.) तथा 01 पुल की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 10415.89 लाख है। जनपद मथुरा से फतेहा, हथावली, सनोरा, ओल एवं राजस्थान सीमा तक वाया बेरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जनपद मथुरा में कोसी-शाहपुर चेडरस मार्ग (अ0 जि0 मा0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, जनपद मथुरा में वृंदावन छटीकरा राधाकुंड मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जनपद मथुरा में मीरपुर हसनपुर नवली पचहरा मार्ग (अ0 जि0 मा0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य तथा जनपद मथुरा में मथुरा-भरतपुर मार्ग (राज्य मार्ग सं-33) से जाजनपट्टी गोवर्धन मार्ग पर मथुरा भरतपुर रेल सेक्शन के रेलवे किमी 1227/12-14 के सम्पार सं- 225 (निकट जाजनपट्टी रेलवे स्टेशन) पर रेल गरिमायी सेतु का निर्माण आदि का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश जी, गोवर्धन विधायक ठा0 मेघश्याम सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी, एम एल सी ठा0 ओमप्रकाश सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रविकांत गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, महापौर मुकेश अर्यबंधु, जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा तथा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।