सिवनी/नगरपरिषद बरघाट के 15 पार्षद वार्डों की मतगणना

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ नगरपरिषद बरघाट के 15 पार्षद वार्डों की मतगणना
➖➖➖➖➖➖➖➖
नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में सम्पन्न हुए नगरपालिका सिवनी के 24 एवं नगर परिषद बरघाट 15 पार्षद पदों के मतदान की मतगणना रविवार 17 जुलाई को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। राउण्डवार ईव्हीएम की मतगणना उपरांत विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

 

 

 

 

नगरपरिषद बरघाट के वार्ड क्रमांक-1 से निर्दलिय प्रत्याशी सुधा कंगाली 227 मतों के साथ विजय रहीं, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा मरकाम को 157 मत प्राप्त हुए। इसी तरह वार्ड क्रमांक-2 से निर्दलिय प्रत्याशी बाबर खान को 212 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस के राकेश जैन को 187 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-3 से निर्दलिय प्रत्याशी रूचिका राकेश वासनिक 375 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की लता छोटू लुधियाना को 306 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-4 से कांग्रेस प्रत्याशी अभिलाष गोलू मालवी को 192 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी भाजपा के अमित सूर्यवंशी को 164 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-5 से निर्दलिय प्रत्याशी जितेन्द्र सिंगारे को 157 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को 124 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 6 से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानसिंह चौधरी को 220 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी निर्दलिय प्रत्याशी अशोक मंतारे को 216 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी इमरता साहू को 99 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की फरजाना खान को 89 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 8 से भाजपा प्रत्याशी ममता अनिल पाठक को 256 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की दीपशिखा प्रेम को 104 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 9 से भाजपा प्रत्याशी हेमंत रांगडाले को 568 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी रामप्रसाद रांगडाले को 211 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 10 से निर्देलिय प्रत्याशी संगीता रजनीश वासनिक को 333 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी उर्मिला प्रदीप ठाकुर को 104 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 11 से निर्दलिय प्रत्याशी साक्षी ढालसिंग बिसेन को 383 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी किरण जितेन्द्र टेम्भरे को 293 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 12 से कांग्रेस प्रत्याशी संध्या अनिल ठाकुर को 207 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी विपिन जैन को 120 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 13 से निर्दलिय प्रत्याशी किरण नीरज सूर्यवंशी को 272 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी सरिता विजय सूर्यवंशी को 237 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 14 से कांग्रेस प्रत्याशी निधि ऋषभ जैसवाल को 138 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी लीलावती ठाकुर को 137 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 15 से भाजपा प्रत्याशी असंत उईके को 326 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी हरिशंकर टेकाम को 164 मत प्राप्त हुए। #नगरीय_निकाय_चुनाव_2022

Leave a Comment