
*👉*इंडियन टीवी न्यूज सहारनपुर*
*👉थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की एक और मानवता आई सामने*
*👉अपने तीन बच्चौ के साथ आत्महत्या करने पहुंची महिला को बचाया थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने*
*👉परिवारिक कलह के कारण अपने तीनों बच्चौ को साथ लेकर सरसावा रेलवे लाईन पहुंची थी अनीता*
*सहारनपुर*/
आज चार जिंदगियां और इस दुनिया से अलविदा हो जाती यदी थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मोके पर ना पहुंचते।मामला सरसावा रेलवे लाईन के पास का बताया जा रहा है,जहां पर थाना चिलकाना के अन्तर्गत पड़ने वाले ग्राम अल्लडपुर निवासी अनीता पत्नी स्व,बाॅबी परिवारिक कलह के कारण अपने तीन बच्चौ पुत्री छवि,दो पुत्रों अक्षित्र एवम कुर्वेश के साथ आत्महत्या हेतू रेलवे लाईन पर खड़ी हो गई,जब इसकी जानकारी थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को लगी,तो वह तत्काल मोके वारदात पर पहुंचे,जहां पर उन्होंने महिला को समझाते हुए थाना चिलकाना प्रभारी को पुरे मामले से अवगत कराया तथा आवश्यक कार्रवाई की बात कही।आपको बता दें,कि यदी थाना सरसावा प्रभारी समय पर अपनी टीम के साथ मोके पर ना पहुंचते,तो आज तीन और दुनिया से अलविदा कह जाती,सलाम ऐसे थाना प्रभारी को जिनका मानवता वाला चेहरा एक बार फिर आया सामने।
*रिपोर्ट-नीरज धीमान सहारनपुर*