
अमेहटा में जनसहयोग से मोक्षदायिनी संगीतमय श्री राम कथा का भव्य आयोजन
काफी संख्या में भक्तजन पहुंच कर कर रहे हैं इस धार्मिक आयोजन का रसपान
कैमोर के समीपी ग्राम अमेहट स्थित श्रमधाम विद्यालय में जन सहयोग से 2 मार्च से चल रहे मोक्षदायिनी संगीतमय श्री राम कथा में भक्तों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है विगत शाम यहां श्री राम जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
जन सहयोग से ग्राम अमेहटा में 2 मार्च से 11 मार्च तक मोक्षदायिनी संगीत में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है राम कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से किया गया जिसमें 4 मार्च को श्री राम जन्म उत्सव का संवाद पूरा किया गया इस मौके पर अमहाई धाम के मोहन व्यास त्यागी बाबा कृष्ण कुमार तिवारी अमित गुड्डू तिवारी योगेश गुड्डू दीक्षित राम बिहारी गर्ग पिंटू तिवारी नारायणदास खरबंदा रामसिंह आशीष तिवारी लल्ला उरमलिया सहित ग्राम की धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रही 11 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रति शाम 4:00 बजे 7:00 बजे तक परमपूज्य प्रद्युम्नदास रामायणी जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्री राम कथा का वाचन किया जा रहा है कार्यक्रम का समापन 11 मार्च को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा
संतशरण सिंह कैमोर के साथ राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़