सिवनी/आम आदमी पार्टी विधानसभा ईकाई लखनादौन।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@प्रेस विज्ञप्ति 01/08/2022
आम आदमी पार्टी विधानसभा ईकाई लखनादौन।

 

 

 

 

 

*बीच सड़क पर बैठे आवारा पशुओं से होता है यातायात प्रभावित आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं लेकिन नगर परिषद प्रशासन नहीं दे ध्यान – आप*

लखनादौन/ शहर के बीचोंबीच रोटाझील चौपाटी स्थित जगह के सामने आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, हमेशा ही जानमाल का ख़तरा बना रहता है और इसका प्रमुख कारण है, बीच सड़क पर घुमते-बैठे आवारा पशु लेकिन नगर परिषद प्रशासन लखनादौन नही ले रहा सुध।

 

 

 

 

 

उक्त विषय को सार्वजनिक करते हुए आम आदमी पार्टी के लखनादौन विधानसभा प्रभारी श्री करन शाह उइके ने बताया की इस विषय को लेकर कई बार उन्होंने नगर परिषद कार्यालय को सूचित किया है, लेकिन नाही नगर अध्यक्ष इसका कोई समाधान निकालते हैं और ना प्रशासन, उन्होंने बताया की रोटाझील चौपाटी स्थित जगह पर पार्किंग और आवारा पशुओ के कारण ट्राफिक अधिक होता है, और ट्राफिक के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।
श्री करन शाह ने कहा की नगर परिषद प्रशासन को चौपाटी का पार्किंग स्थल अलग बनाया जाना चाहिए या फिर यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती की जानी चाहिए, जिससे ट्राफिक की समस्या कम होगी और बीच सड़क पर घुमते-बैठे आवारा पशुओ को कैसे सड़कों और सार्वजनिक जगह से दूर रखा जाए इसका स्थायी समाधान निकालना चाहिए ताकि लोगों को दुर्घटना जैसी समस्याओं से निजात मिल सके चुकी यह समस्या लखनादौन शहर में केवल रोटाझील स्थित जगह की नही बल्कि पूरे शहर की है इससे शहर के हजारों-हजार लोगों को इस बेहद संवेदनशील समस्या का सामना करना पड़ता है।

Leave a Comment