जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ उद्यानिकी_विभाग द्वारा #काजू के बगीचे लगाने हेतु किसानों से आवेदन आमंत्रित
सहायक संचालक उद्यान जिला-सिवनी डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार की उप योजना काजू क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत सभी वर्ग के कृषकों के लिए काजू क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत नवीन पौध रोपण सामान्य दूरी (7mX7m) पर किये जाने हेतु प्रथम वर्ष में रूपये 12000/- द्वितीय वर्ष रूपये 4000/- एवं तृतीय वर्ष रूपये 4000/- इस प्रकार तीन वर्षो में कुल राशि रूपये 20000/- प्रति हेक्टेयर अनुदान देय है।
इस योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक किसान विभाग के ऑनलाइन पोर्टल MPFSTS Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिये कृषक को स्वयं का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ, भूमि की बी-1 नकल, आधार नंबर, बैंक खाता की पासबुक एवं मोबाईल नंबर ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करना होता है। योजना की अधिक जानकारी के लिये इच्छुक किसान विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला स्तर पर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान सिवनी में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।