लखनऊ पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार, उनके पास से लगभग 2400 लीटर स्प्रिट बरामद।।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पारा थाना पुलिस वे काकोरी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध शराब बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपियों के पास से लगभग 2400 लीटर स्प्रिट समेत अन्य सामान बरामद किए, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार के मुताबिक सूचना मिली थी कि काकोरी के पारा में अवैध शराब बनाने का भारी मात्रा में सामान मौजूद है इसके बाद आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम लगाई गई संयुक्त टीम ने पारा से काकोरी निवासी जयपाल एवं संदीप कुमार को काकोरी से गिरफ्तार किया , दोनों जगहों से तीन आरोपी अमन देशराज एवं शिवम पुलिस को चकमा देकर भाग गए, पुलिस ने बताया कि मौके से एक कार 2 बाइक 2400 लीटर स्प्रिट में 15 फिट का पाइप बरामद किया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया,।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ