भोजपुर ब्यूरो चीफ
इंडियन टीवी न्यूज़
अवैध बालू ढोअने में दो ट्रैक्टर जप्त
भोजपुर- सहार- स्थानीय सहार थाना क्षेत्र के ननउर मुजफ्फरपुर गांव समीप बालू लदे ट्रैक्टर को सहार थाना पुलिस ने दबोचा कर पकड़ा है। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा है। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बालू घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर खनन विभाग को सूचित कर दिया गया। बता दें कि बरूही ननऊर के बीच बालू घाट से बराबर ट्रैक्टर से ढुआई किया जा रहा है।
क्योंकि बालू घाट बंद होने के बावजूद भी उसके रास्ता के लिख को नहीं हटाया गया। जिसके चलते ट्रैक्टर को आने जाने में सहूलियत होती है। हालांकि बरुही ननऊर बालू घाट से अवैध निकासी का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों के कहना अनुसार अवैध बालू की निकासी प्रतिदिन किया जा रहा है।
इंडियन टीवी न्यूज़ भोजपुर से विनकटेश शर्मा की खास खबर।