लखनऊ, चार पहिया वाहन सर्विस सेंटर से चार पहिया वाहन सहित लाखों की चोरी।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुद्धेश्वर स्थित शुभम सर्विस सेंटर से चोरों ने चार पहिया वाहन सहित लाखों रुपए का सामान चुरा लिया, शुभम सर्विस सेंटर के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरों ने टाटा सफारी सहित गैराज के अंदर लाखों रुपए का सामान गायब कर दिया
, साथ में गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर उठाकर अपने साथ ले गए, सर्विस सेंटर के मालिक ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत मैंने पारा थाने में कर दी है जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।।।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ