
गुहार लगाने पहुंचा पीड़ित परिवार! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
हत्या को हादसा बताने में लगी पुलिस! कहीं से इंसाफ न मिलते देख राष्ट्रपति के कार्यक्रम में इच्छा मृत्यु की गुहार लगाने पहुंचा पीड़ित परिवार
सागर जिले के मकरोनिया थानां निवासी सोनी परिवार आज राष्ट्पति के कार्यक्रम सिग्रामपुर पहुंचा हालांकि उन्हें महामहिम राष्ट्पति जी से मिलने का अवसर भीड़ भाड़ की बजह से नही मिला लेकिन परिजनों का कहना है कि
अप्रत्याशित हत्या को हादसा बनाने के प्रयास में लगी स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से दुखी होकर आज महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम मैं पहुंच कर उनसे इक्क्षा मृत्यु की मांग करने आया था लेकिन महामहिम राष्ट्रपति तक नहीं पहुंच पाए ज्ञात हो कि
25 फरवरी एक्सीडेंट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से लेकर प्रशासन के चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी कोई सुनाई ना होने पर सागर मकरोनिया निवासी सोनी परिवार आज सिंग्रामपुर
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलनकर इच्छा मृत्यु की मांग करने लिए पहुंचा लेकिन काफिला बड़ा होने के कारण मिलने का मौका नहीं मिल पाया जिससे वह दुखी होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीबीआई जांच की मांग की।परिजनों का आरोप है कि सागर जिले के मकरोनिया में जहां 25 फरवरी को प्रभावशाली व्यक्ति की लापरवाही के चलते कुलभूषण सोनी उम्र 37 वर्ष टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई आज 10 दिन से परिवार एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज महामहिम के सिंग्रामपुर आगमन पर मृतक की पत्नी अपने परिवार के साथ आई थी जिसमें ढाई साल का बच्चा और डेढ़ साल की बच्ची महिला अपने जेठ के साथ सिंग्रामपुर पहुंची लेकिन महामहिम की सुरक्षा के चलते महामहिम राष्ट्रपति से नही मिल पाया है मकरोनिया निवासी कपिल सोनी मृतक कुलभूषण के भाई ने बताया हम सागर से सिंग्रामपुर महामहिम राष्ट्रपति से न्याय दिलवाने की मांग के लिए आए थे लेकिन काफिला बड़ा होने कारण हम लोगों को मिलने नहीं दिया गया जो कि हमारे भाई कुलभूषण सोनी आकस्मिक संदिग्ध हादसे में हुई मौत से हमारा पूरा परिवार विखर गया है मृतक अपने पीछे माता पिता पत्नी दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ कर चले गए परिवार को उन्हीं का पूरा सहारा था आज 10 दिन होने जा रहे हैं परिवार को कोई न्याय नहीं मिला है उन्होंने बताया लापरवाही पूर्वक काले कलर की स्कॉर्पियो सागर निवासी वाहन मालिक के पुत्र अभी अर्जरिया चला रहे थे एक बार टक्कर मारने के बाद पुनः पीछे कर गाड़ी चढ़ा दी गई जिससे कुलभूषण सोनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा व्हीकल एक्ट के तहत 304 ए 134 की कार्रवाई की गई लेकिन पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना होने पर समस्त सोनी समाज द्वारा एसपी साहब को ज्ञापन दिया गया था उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है आज मृतक की पत्नी मधु सोनी 30 वर्ष अपने पति की मौत की निष्पक्षता से जांच ना होने पर अपने बच्चों डेढ़ साल की बच्ची कनिष्का सोनी ढाई साल के बच्चे कुंज सोनी को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम में आई थी दोषियों को पकड़ कर कार्यवाही की जाए अगर नहीं की जाती है तो महामहिम से आग्रह है कि हमें इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए!
ब्यूरो चीफ -लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश