महाराष्ट्र बजट 2021-22:महाविकास अघाड़ी सरकार का आज दूसरा बजट पेश करेंगे अजित पवार; गांव, गरीब, किसान और महिलाओं पर रहेगा खास फोकस

महाराष्ट्र बजट 2021-22:महाविकास अघाड़ी सरकार का आज दूसरा बजट पेश करेंगे अजित पवार; गांव, गरीब, किसान और महिलाओं पर रहेगा खास फोकस

दोपहर 2 बजे वित्तमंत्री अजित पवार(दाएं) विधानसभा व वित्त राज्यमंत्री शंभूराद देसाई(बाएं) विधान परिषद में वर्ष 2022-22 का बजट पेश करेंगे।

महाराष्ट्र सरकार का सालाना बजट सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। दोपहर 2 बजे वित्तमंत्री अजित पवार विधानसभा व वित्त राज्यमंत्री शंभूराद देसाई विधान परिषद में वर्ष 2022-22 का बजट पेश करेंगे। शिवसेना, कांग्रेस और NCP की संयुक्त सरकार का यह दूसरा बजट होगा। पिछले साल, अजीत पवार ने 9,500 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया था। कोरोना का बढ़ता संकट, कर्ज का बोझ, सरकारी खजाने में कमी, करों को बढ़ाए बिना राजस्व घाटे को कम करना, ऐसे कई मुद्दे इस बार चुनौती के रूप में वित्त मंत्री के सामने खड़े हैं।
विकास दर इस बार 8 प्रतिशत कम रहने का अनुमान
इसके पहले शुक्रवार को पेश राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कोरोना महामारी संकट से अर्थ व्यवस्था को हुए नुकसान की तस्वीर दिखाई दी थी। महाराष्ट्र की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में विकास दर में 8 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में कोरोना काल की विषम परिस्थिति से उबरने के प्रयास की झलक देखने को मिल सकती है। बजट गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं की तरफ झुका दिखाई दे सकता है। इसके अलावा पेट्रोल के बढ़ते दाम पर जनता को राहत देते हुए सरकार स्टेट टैक्स में कटौती कर सकती है।
चुनावी हो सकता है इस बार का बजट
इस साल राज्य की कई महानगरपालिकाओं के चुनाव भी होने वाले हैं, जिसमें BMC का चुनाव शामिल है। इसलिए बजट में मुंबई समेत कई शहरों को भी कुछ ज्यादा हिस्सेदारी मिल सकती है।
बजट पर कोरोना इफेक्ट
कोरोना संकट के चलते फिलहाल स्वास्थ्य क्षेत्र पर सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा है। इस लिए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस रहेगा। कोरोना काल में सरकार को बजट घाटा कम करना मुश्किल होगा। महामारी के असर के चलते इस बार बजट में नई योजनाओं में कटौती हो सकती है।

Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in

Leave a Comment