अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डॉ राकेश सिंह द्वारा शिविर कार्यालय में महिला साइबर सेल का उद्घाटन कर शिविर कार्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आज दिनांक 08-03-2021 को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा डॉ राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला साइबर सेल का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया । महिला साइबर सेल द्वारा महिला साइबर संबंधी अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाएगी,जिससे महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को नियंत्रित किया जा सकेगा। शिविर कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को आईजी डॉ राकेश सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला साइबर सेल प्रभारी परवीन सुल्ताना,साइबर सेल प्रिया त्रिपाठी,नीतू, पेशकार गिरीश चंद,मुख्य आरक्षी सच्चिदानंद मिश्रा,गोपनीय सहायक मुजाहिद उस्मानी,महिला निरीक्षक कंचन बाला,म0आ0 अर्चना सिंह,निधि सिंह,बेनजीर,साइबर थाना प्रभारी, मीडिया सेल अजय सिंह,नित्यानंद तिवारी सही सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो आवैश अंसारी गोंडा