युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष बनाए गए नरेंद्र जैन जी को घंटाघर क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने एकमत से अपना अध्यक्ष बनाया! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष बनाए गए नरेंद्र जैन चंद्रशेखर आजाद मार्केट के साथ घंटाघर के सभी व्यापारी रहे मौजूद सभी व्यापारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी नरेंद्र जैन युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष बनाए गए इन्हें अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया में कोई भी व्यापारी इनके विरोध में नहीं दिखाई दिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नरेंद्र जैन जी ने घंटाघर क्षेत्र के आजाद मार्केट के सभी
व्यापारियों से एकजुट रहकर काम करना और व्यापारियों के हित में काम करने की बात कही! घंटाघर क्षेत्र में पहले एक व्यापारी संघ हुआ करता था जिसके सदस्य
श्री वीरेंद्र इटौरया अध्यक्ष, श्री जमना असाटी, श्रीवालचंद्र सचदेवा उपाध्यक्ष, श्री संतोष भारती, श्री कुंदन लाल जैन, श्री शंभुदयाल नेमा, श्री श्रेयांश लहरी, श्रीरूपचंद्र जैन, श्रीविष्णु गुप्ता, किशोर अग्रवाल, प्रकाशचंद्र सर्राफ,, श्री सुरेश चौधरी आदि अनेकानेक हस्तियां अपनी अपनी ईकाई का प्रतिनिधित्व करती थी श्री अजित कंडया स्वयंभू कार्यकारी अध्यक्ष था। श्री वीरेंद्र इटौरया के निधन के पश्चात जिलाव्यापारीमहासंघ की कभी बैठक नहीं हुई, वर्तमान जिला व्यापारी महासंघ पूर्णतः नकली है इसके वर्तमान पदाधिकारी कभी सदस्य भी नहीं रहे अभी व्यापारी गण से बार्षिक शुल्क के नाम से जो वसूली हो रही है वह भी आर्थिक घोटाला की 7श्रेणी में है!श्री वीरेंद्र जी इटौरया ने अपने जीवित रहते हुये किसी को भी कार्यवाहक अध्यक्ष नहीं बनाया था
महा व्यापारी संघ के पुराने सदस्य किशोर अग्रवाल ने बताया । जो कि कुछ सालों से उस संघ द्वारा कोई भी व्यापारियों के प्रति कार्य ना करने के बाद यहां तक कि संगठन बैठ के भी बंद हो चुकी थी और दिन प्रतिदिन बढ़ रही जिले में गुंडागर्दी को ध्यान में रखते हुए आज से 15 साल पहले युवा व्यापारी संगठन का गठन हुआ था इसके पहले अध्यक्ष सेवंटी गुजराती बनाए गए थे जिन्होंने कुछ सालों तक व्यापारियों की अच्छे से बात रखी और प्रशासन से भी व्यापारियों की समस्याएं बताई उसके बाद यह भी अपने काम धंधे में लग गए और व्यापारी संगठन का कार्य बंद पड़ गया!
उसके बाद 2017 में मध्य प्रदेश लघु व्यापारी बनाया गया जिसके जिलाध्यक्ष तनुज पाराशर उपाध्याय पंकज सोनी महामंत्री शैलेंद्र जैन सचिव मनोज जैन कोषाध्यक्ष पप्पू पंडा जैसे सक्रिय सदस्यों की टीम ने दमोह के व्यापारियों की समस्या उठाना शुरू किया और संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया घंटाघर क्षेत्र के व्यापारियों ने जब यह संगठन का बढ़ता कद देखा तो उन्होंने भी फिर से बैठक की घंटाघर क्षेत्र के व्यापारी जोकि जब से देश आजाद हुआ है तब से घंटाघर क्षेत्र में ही व्यापारी संगठन का अध्यक्ष रहा है हमारे घंटाघर क्षेत्र मैं बना युवा व्यापारी संगठन कोई कार्य नहीं कर रहा है और लघु व्यापारी संघ हर व्यापारी की समस्या में खड़ा हुआ नजर आ रहा है तब घंटाघर क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने मिलकर मीटिंग की और युवा व्यापारी संगठन का नया अध्यक्ष बनाना चाहा तभी युवा व्यापारी संगठन में फूट पड़ गई और घंटाघर क्षेत्र में दो युवा व्यापारी संगठन का गठन हुआ जिसमें एक युवा व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संजय यादव बने और दूसरे युवा व्यापारी संगठन के अध्यक्ष राजेश मोगिया बने! इस संगठन के बनने का मतलब ही यही था कि पुराने संगठन को मैं नहीं मानता और युवा व्यापारी संगठन का गठन हुआ था !उसके बाद पुराने संगठन के, कार्यवाहक अध्यक्ष ने संजय यादव को माला पहनाकर अध्यक्ष घोषित कर दिया जिसका विरोध पुराने संगठन के किशोर अग्रवाल ने किया और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भी यह बात सबके सामने रखी कि कार्यवाहक अध्यक्ष किसी को अध्यक्ष नहीं बना सकता! अब घंटाघर क्षेत्र में एक युवा व्यापारी महा व्यापारी संघ का अध्यक्ष बन चुके हैं तो युवा व्यापारी संघ अब एक ही बचा है जो कि घंटाघर क्षेत्र में सक्रियता से काम करने के लिए कल घंटाघर क्षेत्र के दुकानदारों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध तौर पर अपना अध्यक्ष नरेंद्र जैन को बनाया है।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश