भारतीय मजदूर संघ महिला शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया
कटनी इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस पर विशेष रूप से महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कचहरी परिसर में उपस्थित सभी महिलाओं के अधिकारों को लेकर एस एस डी एम को माननीय प्रधानमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा गया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस पर विशेष ध्यान रखते हुए,,, महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने एवं महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु जो शासन प्रशासन द्वारा नियम बनाए गए हैं उनका सख्ती के साथ पालन किया जाए,न कि केवल फाइलों में दफन कर दिया जाये। इन्हीं छोटी छोटी मांगों को लेकर कचहरी परिसर में मजदूर संघ महिला शाखा कटनी एवं समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा एस डी एम को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में शामिल महिला सशक्तिकरण मंच की संरक्षक श्री मति किरण पौदार द्वारा अपने ओजस्वी विचारों को व्यक्त करते हुए भरपूर सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया भारतीय मजदूर संघ प्रदेश मंत्री कमलेश पटेल,श्री संतोष साहू, श्री मति ममता गर्ग, समाजसेवी कामता प्रसाद सोनी,, सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट=राजेश कुमार तिवारी