गांजीखाना खेल मैदान पर चल रहा हॉकी टूर्नामेंट में अतिथियों ने बढ़ाया खिलाडि़यों का उत्‍साह, सभी खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम

हॉकी टूर्नामेंट में अतिथियों ने बढ़ाया खिलाडि़यों का उत्‍साह, सभी खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम

—गांजीखाना खेल मैदान पर चल रहा अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हॉकी टूर्नामेंट। विनय दुवे व्यूरो चीफ टीकमगढ़ भारतीय वीर सिंह जू देव हॉकी टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच बीईजी पूणे और डीएचए इटारसी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पुणे की टीम ने 4-3 से मैच में जीत दर्ज की। महिला वर्ग की टीमों में पंजाब स्पोर्ट यूनिवर्सिटी और एसएसबी लखनऊ की टीमों के बीच मैच खेल गए। मैच में पंजाब की टीम ने 4-3 के अंतर से मैच को जीता। तीसरा मैच वीआरएच तमिलनाडु औऱ एसईसीआर बिलासपुर के बीच हुआ। जिसमें तमिलनाडु को बिलासपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित किया। चौथा मैच सेंट्रल सिविल सर्विस नई दिल्ली और इंडियन बैंक चेन्नई के बीच खेला गया। जिसमें नई दिल्ली की टीम ने 2-1 के मुकाबले से चेन्नई की टीम को पराजित किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीर सिंह पवार, सचिव प्रमोद खरे, गोपाल सिंह राय, पत्रकार राजेन्द्र अध्वर्यु, महेश गिरि, संजय चतुर्वेदी, महेश साहू, सोनू खान, जाहिद खान, ऋषि खरे, शोभा राम प्रजापति सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे

Leave a Comment