ग्राम पंचायत फुटोलाव में 2013 में ही। 2 करोड 68 लाख रुपए पेयजल के लिए स्वीकृत हुए थे।
2 करोड़ 68 लाख रुपए खर्च होने के बाद भी गांव में पेयजल संकट।
कोलीवाड़ा में पेयजल संकट। दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है पानी।
जमवारामगढ़ । उपखंड क्षेत्र की आँधी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा का मामला वार्ड पंच सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि सन 2013 मैं ही गहलोत सरकार के समय में जमवारामगढ विधायक गोपाल मीणा के अथक प्रयासों से 2 करोड़ 68 लाख रुपए पेयजल के लिए स्वीकृत करवाए थे। 2013 में मनमोहन सरकार के मंत्री जयपुर ग्रामीण सांसद लालचंद कटारिया के प्रयास से फूटोलाव पंचायत को पानी के लिए करीब 2 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे । टुबबेल करवाकर लाईन ड़लवादी गई है। लेकिन लोगों को पानी नसीब नही हुआ ।गाँव वालों ने बताया कि अपने निजी कुओं से करीब 2 किलोमीटर से पानी लाने को मजबूर है । लेकिन जलदाय विभाग के लापरवाही अधिकारीयों के कारण नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण पिन्टू शर्मा, जयसिंह खारवाल, कजोड़ रैगर, गोपाल बलाई व मुकेश जोशी ने बताया है कि कई बार पी एच ड़ी के उच्च अधिकारीयो को भी अवगत करा।दिया है लेकिन समस्या ज्योकी की त्यू बनी हुई है पानी की बहुत ही विकट समस्या हो रही है।
इन गावों में होनी थी इस टंकी पानी की सप्लाई।:—————–
फुटोलाव,ईशवरीसिहपुरा बांस,सरपुरा, कोलीवाड़ा, राधा गोविंदपुरा, ग्रामीणों का कहना है कि 2013 में हमारे गांवों के लिए पेयजल सप्लाई के लिए सरकार द्वारा दो करोड़ 68लाख रु. खर्च हो चुके हैं। लेकिन हमारे गांवों में पेयजल की विकट समस्या ज्यों की त्यों है। कोलीवाड़ा निवासी पिंटू शर्मा ने बताया कि हमारे गांव कोलीवाड़ा में निजी कुआं से 2 किलोमीटर दूर से ग्रामवासी पानी लेकर आते हैं।
इनका कहना है:————-
हमने स्कीम बनाकर सरकार को भिजवा दी है। स्किन पास होते ही घर घर नल योजना में जल्दी ही चालू करवा देंगे।
सी.एल.मीणा अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग
ब्यूरो चीफ।:- जयपुर से पूरण मीणा की रिपोर्ट