संवाददाता सन्नी
ग्राम प्रधानों द्वारा गौशाला के नाम पर चलाई जा रही है मौत साला
सरेनी (रायबरेली)! सरेनी क्षेत्र के कोडरा गांव में बने गौ शाला में हो रही धांधली के
चलते बत्त से बत्तर होती जा रही जिससे चारा पानी साफ सफाई के साथ सैकड़ों गौ में 15 कि. ग्रा. जब दिया जा रहा दाना जहां सैकड़ों की मात्रा में मौजूद गौ हों वहां इतने कम दाने चारे के साथ बीमार चल रही गौ के इलाज हेतु डॉक्टर कभी महीने में एक बार पहुंचे या नहीं पहुचे इसका भी बता पाना मुश्किल है इस बात की मिली जानकारी ग्रामीण सुशील कुमार बाजपेई के मुताबिक प्रेस मीडिया टीम के साथ पहुंची तो इस गौ शाला की सच्चाई गौ शाला के अंदर तीन मरी पडी गौ वंश को देखकर एक नई सच्चाई नजर जिससे साफ स्पष्ट होता है कि हर दो-तीन दिनों में दो-तीन गौ वंशो की होती है मौत ,मौत के कई दिनों बाद भी गौशाला की क्यों नहीं होती सफाई यह गौशाला कोडरा ग्राम प्रधान शशिकांत तिवारी द्वारा चलाई जा रही
इससे यह साफ स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए गोवंश को लेकर दिशा-निर्देशों का क्यों नहीं हो रहा पालन क्यों गौशालाओं की जगह चलाई जा रही है शाला वहीं पर जब हमारी टीम ने इस बात का खुलासा करते हुए कोडरा ग्राम प्रधान शशिकांत तिवारी को कॉल कर इस बात की सूचना दी और गौशाला में आने का आग्रह किया तो ग्राम प्रधान शशिकांत तिवारी ने अपने भाई के द्वारा जिला पंचायत चुनाव लड़ने की वह प्रचार कर रहा हूं बोले मैं नहीं आ पाऊंगा इस बात से साफ पता चलता है कि प्रधान शशीकांत तिवारी के लिए गौवंशो के प्राणों की कोई अहमियत नहीं इन्हें गोवंश के प्राणों से प्यारा चुनाव है वहीं पर दूसरी ओर एक गोवंश अपनी आखिरी सांसें गिन रही थी वहीं पर ग्रामीणों को आशा है कि अब शायद होगी कार्यवाही