
संवाददाता मोहम्मद आसिफ
एटा- एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशन कोतवाली नगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,
एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ सिटी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई,
राजकुमार यादव पुत्र ज्ञान सिंह यादव निवासी शांति नगर के घर से हुए थे लगभग 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के ज़ेवर और एक लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी,
चोरी के आरोप में स्कूल निष्कासित पूर्व चौकीदार ने किया घर मे हाथ-साफ,
पूर्व चौकीदार ने अपने साले को भेजा था चोरी का माल छिपाने के लिए,
पुलिस ने मुखविर की सुचना पर विनय पुत्र उमेश उर्फ सहदेव निवासी मनोहर नगर थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद कों किया गिरफ्तार,
टिंकू उर्फ रिंकू पुत्र चोब सिंह निवासी पलटा थाना बागवाला एटा, हाल निवासी शांति नगर कोतवाली नगर अभी फरार,
कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डॉ सुधीर कुमार सिंह ने लगभग 12 लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के आभूषण एवं लाइसेंसी रिवाल्वर की बरामद,
सोने चांदी के आभूषणों में
1-12 चांदी की पायल
2-6 चांदी के सिक्के
3-3 सोने की अंगूठी
4-4 सोने के कुंडल
5-2 सोने की झुमकी
6-2 सोने के टॉप्स
7-2 सोने के सुई धागे
8-2 सोने के झाले
9-2 सोने की चूड़ी
10-1 काले मोती वाला सोने का मंगलसूत्र
11-1 सोने की चेन
12-1 सोने की नाक की लोंग
13-1 चांदी की अंगूठी
14-1 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर
15- 32 जिंदा कारतूस 32 बोर किये बरामद,
पुलिस ने आरोपी विनय पुत्र उमेश उर्फ सहदेव के पास से किया बरामद,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम,
कोतवाली नगर प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह,गोदाम चौकी प्रभारी राजेश चौहान, इंद्रपुरी चौकी प्रभारी संजय सिंह, SI विपिन भाटी ने की गिरफ्तारी,
कोतवाली नगर की क्राइम कंट्रोल टीम प्रभारी रितेश ठाकुर अंकुर मलिक राहुल लोर जयवीर नीरज धर्मेंद्र चंद्रशेखर जितेंद्र समेत टीम के अन्य सदस्य भी रहे मौजूद,