वार्ड क्रमांक 1 के निर्वातपार्षद राजकिशोर यादव द्वारा बैटरी वाली ऑटो चला कर लोगों से अपील की की वर्तमान में पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में आप सभी लोग बैटरी चलित वाहनों का उपयोग करें एवं बैटरी चलित ऑटो से इंदिरा नगर एवं सरलानगर मैं घूम कर वार्ड की समस्याओं से अवगत हुए पानी एवं लाइट की गंभीर समस्या इंदिरा नगर एवं सरला नगर में है नगर निगम प्रशासन से मांग करता हूं तत्काल इस दिशा में ठोस कार्रवाई करते हुए गर्मी में शुद्ध पेयजल तत्काल उपलब्ध कराएं एवं बंद पड़ी लाइटों को चालू करें
रिपोर्ट= राजेश कुमार तिवारी