//कांग्रेस के नौ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शाहगढ़ अमरमऊ से धर्मेंद्र जैन होंगे शामिल//
अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश के 24 जिलों समेत समूचे देश से चयनित युवाओं को प्रशिक्षण प्रशिक्षित किया जाएगा शिविर में शामिल होने मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रजनीश हरवंश सिंह कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय दिनेश पांडे महिला कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया की गठित कमेटी ने मध्य प्रदेश के 24 जिलों से 24 युवाओं का चयन किया है इसमें सागर जिले के बंडा विधानसभा से शाहगढ़़ स्थित अमरमऊ निवासी धर्मेंद्र जैन का चयन होना बंडा विधानसभा के लिए गौरव की बात है शिविर में कांग्रेसी की रीति नीति और सिद्धांतों विचारधारा को समझ कर वहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और उनके विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए बंडा विधानसभा अध्यक्ष विधायक तर बर सिंह समेत प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक द्वारका चौधरी राजाराम सरवरिया, अतुल नेमा ,राजेंद्र चौबे श्रीमती रेखा चौधरी, सुदेश जैन गुड्डू भैया समेत जिला पदाधिकारी एवं बंडा विधानसभा के पदाधिकारियों ने धर्मेंद्र को बधाई संदेश प्रेषित किया है और उनके विश्वास को पार्टी ने जो विश्वास जताया | उस पर खरे उतरने के लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया
यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया जैन के निर्देशन पर 24 लोगों का चयन हुआ
//शाहगढ़ तहसील ब्यूरो धीरज प्रजापति इंडियन टीवी न्यूज़//
