कानपुर में तेज रफ्तार ट्राले ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर, 2 की मौत, 5 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक

कानपुर न्यूज ।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट,राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।।
कानपुर में तेज रफ्तार ट्राले ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर, 2 की मौत, 5 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार ट्राले ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. पुलिस ने ट्राला चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है.

कानपुर देहात में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, 5 घायल हैं.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में उस वख्त हड़कम मच गया, जब तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्राले ने सवारी भरी ऑटो को जोरदार टक्कर (Road Accident) मार दी. ऑटो में सात लोग सवार थे. हादसे के बाद ऑटो में बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इनमें से 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये हादसा जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है. यहां आज एक ऑटो को अनियंत्रित ट्राला ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही हादसे की जानकारी एम्बुलेंस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सरकारी एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद घायलो का इलाज शुरू हुआ.ढ वही 3 घायलो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल माती रेफर कराया गया.

कानपुर के अनीस की मौत, दूसरे शख्स की शिनाख्त हो रही

Leave a Comment