
पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो के कई किरदार लोगों के दिलों में बसते है। सीरियल में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे को लोगों ने इस रोल में खूब पसंद किया। शुभांगी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। वैसे तो उन्होंने कई हिट सीरियल में काम किया लेकिन ‘भाभी जी घर पर हैं शो से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली। शुभांगी अत्रे ने अपने इस रोल से लोगों को खूब हंसाया लेकिन इन दिनों शुभांगी को लेकर ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसके बाद उनके फैंस थोड़े मायूस जरूर हो सकते है। दरअसल, शुभांगी अत्रे की आंखों में इंफेक्शन हो गया है, जिसक वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया। एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी ने बताया, ‘मुझे एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस हो गया है। यह बहुत बुरा है। यह मेरी दोनों आंखों में है। बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण मेरी आंखों में फोड़े भी हो गए हैं। मैं 6 दिसंबर को इस बैक्टीरिया से संक्रमित हुई जिसके बाद मैंने छुट्टी ले ली, लेकिन अब मैं धूप वाले चश्मे पहनकर शूटिंग शुरू करूंगी। आंखों के इंफेक्शन की वजह से जहां एक तरफ शुभांगी अत्रे को शूटिंग करने में दिक्कत आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ वो एक इंवेट में भी शिरकत नहीं कर पाई। शुभांगी ने कहा, ‘मुझे खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में जाना था, जहां वे मुझे सम्मानित कर रहे थे। लेकिन मुझे अपनी आंखों की वजह से इसे रद्द करना पड़ा। मैंने तीन दिन आराम किया लेकिन फिर भी, यह अब तक ठीक नहीं हुआ है।‘ शुभांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए लगातार आवश्यक सावधानियां बरत रही हैं और दवाइयां भी ले रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आंखों पर मेकअप करना इन दिनों पूरी तरह बंद कर दिया है। शुभांगी ने बताया कि आंखो की इस दिक्कत को पूरी तरह से ठीक होने में एक हफ्ता और लगेगा, लेकिन इस दौरान उनकी वजह से काम न रूके इसलिए उन्होंने धूप का चश्मा लगाकार शूटिंग करने का फैसला किया है।