
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों परदे से दूर खुद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल अभी-अभी आलिया भट्ट मां बनी हैं। ऐसे में आलिया इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने हेल्थ पर ध्यान देती हुई दिखाई दे रही हैं। वही आलिया लम्बे समय बाद अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखने के बाद दीपिका पादुकोण भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई हैं। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टग्राम पर शेयर की हैं। जिसपर उनके फैंस सहित कई बॉलीवुड स्टार्स भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटोज में आलिया भट्ट फनी पोज देते हुए सेल्फी लेती दिख रही हैं. उन्होंने पिंक शेड की ड्रेस पहनी है। फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “रविवार की सुबह कुछ अच्छी लाइट को ढूंढने और बिना किसी गोल के मेरे बाथरूम में एक फोटोशूट आयोजित करने के लिए होती है। हैप्पी संडे.”वही अब आलिया के इस पोस्ट पर उनके फैंस सहित कई सेलिब्रिटी स्टार्स भी इसपर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने कमेंट में लिखा, “मुझे रुंेीूंहंदकींइवनदबम की महक क्यों आती है?” वहीं, आलिया की मां सोनी राजदान ने लिखा, ‘ही ही।’ साथ ही हंसने वाली इमोजी कमेंट की। आलिया की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मम्मी-पापा बने हैं। जहां दोनों ही स्टार्स ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा हैं। वैसे तो आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लाइफ की हर एक अपडेट देती रहती हैं। लेकिन अभी तक आलिया ने अपनी बेटी की झलक किसी को नहीं दिखाई हैं।
यहां तक की कपूर खानदान ने भी अभी तक राहा को नहीं देखा हैं। वही सूत्रों की माने तो राहा से मिलने के लिए जल्द ही कपूर खानदान में एक गेट टुगेदर रखा जा सकता हैं।