सम्पूर्णानगर के सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डाक्टर ए.के.पांडे के क्लिनिक पर हुई जांच की कार्यवाही को सीज बताकर बदनाम करने की कोशिश कहा वाट्सएप पर अफवाह उडाने वालों पर हो कडी कार्यवाही डा. ए.के अवस्थी के नेत्रत्व में एसडीएम पलिया को ज्ञापन देने पहुंचे दर्जनों डाक्टर इसी जिला लखीमपुर खीरी में बिना मनका के चल रहे दर्जनों प्राइवेट हॉस्पिटल इन अस्पतालों में ना तो ऑक्सीजन है नही आईसीयू फिर भी किया जाता है महिला तथा पुरुष का ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में सुविधा न होने के कारण गरीब जनता को भटकना पड़ता है निजी अस्पतालों में।
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी