
इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
बीकानेर – बीकानेर के पांचू थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से ₹370000 चोरी के बरामदगी के प्रयास जारी है। पकड़े गए आरोपी सुरेश कुमार पुत्र श्री हजारी राम उम्र 22 साल निवासी स्वरूप देसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर दूसरा आरोपी मनोज पुत्र डालूराम उम्र 22 साल निवासी स्वरूप देसर जिला थाना पांचू जिला बीकानेर तीसरा आरोपी गणेश राम पुत्र कुंभाराम उम्र 21 वर्ष निवासी कालडी पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर व चौथा आरोपी मदनलाल पुत्र श्री कुंभाराम उम्र 18 साल निवासी कालड़ी पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर को दस्तयाब कर पुलिस अनुसंधान में पूछताछ कर रही है।