आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने बाबत रक्तदान शिविर का भी कराया जा चुका है।
रैणी(अलवर)अशोक कुमार मीना,
अलवर के रैणी क्षेत्र के टहटड़ा गांव के युवक बिजेन्द्र मीना ने आमजन की सेवा के लिए रक्तदान के लिए एक अनूठी पहल की है जो टहटड़ा फाउंडेशन के नाम से जानी जाती है और टहटड़ा फाउंडेशन के द्वारा नि:स्वार्थ भाव से आमजन की रक्तदान सेवा के रूप मे 2019 से लगातार सेवा की जा रही है।
टहटड़ा फाउंडेशन के संयोजक बिजेन्द्र मीना के द्वारा मिडियाकर्मी मीना को शुक्रवार को टहटड़ा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बताया कि हमारी इस फाउंडेशन के द्वारा किसी भी आमजन की सेवा की जाती है जिसे भी खून (रक्त) की आवश्यकता होती है उसकी तुरंत ही हमारी टीम के द्वारा सेवा की जाती है।
बिजेन्द्र मीना टहटड़ा ने बताया कि मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वास्ते 2021 मे राज्यसभा सांसद डाक्टर किरोड़ी लाल मीना के सानिध्य मे 02/01/2021 रक्तदान शिविर भी टहटड़ा गांव मे आयोजित करा चुके है जिसमे 211 यूनिट रक्तदान हुआ था।
इसी तरह से दूसरा रक्तदान शिविर भवर जितेन्द्र सिंह के सानिध्य मे गब्बर सिंह मीना सरपंच के माध्यम मे भी रक्तदान शिविर आयोजित करा चुके है जिसमे 111 यूनिट रक्तदान उपलब्ध हुआ।इस तरह से अब तक हमारी टीम के माध्यम से लगभग 600 यूनिट रक्तदान कर चुके है।
हमारी टीम हमेशा आमजन की सेवा मे अभी भी लगातार रक्तदान के माध्यम से सर्वसमाज की सेवा मे जुटी हुई है और हमारे पास किसी जरूरतमंद व्यक्ति का फोन आता है तो हम आधी भी रात को खून देने के लिए या फिर हम फोन के माध्यम से व्यवस्था करा देते है ।
मिडिया को यह सारी जानकारी बिजेन्द्र मीना , टहटड़ा के द्वारा दी गई है।