
जिले में मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर कलेक्टर न्यायालय द्वारा वाहन राजसात किये गये थे। कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी द्वारा गठित समिति द्वारा टेण्डर के माध्यम से राजसात वाहनों के नीलामी की कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग द्वारा नीलामी के लिए कुल 21 वाहनों में से 21 वाहनों पर कुल 90 सीलबंद टेण्डर प्राप्त हुये। 02 वाहनों पर आफसेट प्राईस से कम राशि के टेण्डर प्राप्त हुए। उक्त नीलामी की कार्यवाही में राजसात वाहनों की निर्धारित ऑफसेट प्राईज 05 लाख 81 हजार 200 रूपये के विरुद्ध शासन को 09 लाख 75 हजार 900 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो निर्धारित ऑफसेट प्राईज से 68 प्रतिशत अधिक है। साथ ही आवेदन पत्रों की बिक्री से 22500 रूपये की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 09 लाख 75 हजार 900 रूपये का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ है ।
नीलामी प्रक्रिया आबकारी विभाग में अपर कलेक्टर श्री जी.एस.ध्रुर्वे,जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.पी.केवट,सहायक कोषालय अधिकारी श्री अशोक राणा,सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आजाद सिंह आर्य,आबकारी उप निरीक्षक श्री एल.आर.करोटिया एवं त्रियंम्बका शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
इंडियन टीवी न्यूज़ अशोकनगर ब्यूरो चीफ राम यादव की रिपोर्ट