शाहगढ़
//शाहगढ़ नगर परिषद में मिशन नगरोंदय कार्यक्रम हुआ संपन्न //
शाहगढ़ नगर परिषद में नगरोंदय कार्यक्रम मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाइव कार्यक्रम के जरिए हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की ओर आने वाले विकास कार्यों का रोडमैप विमोचन किया और नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्यों की राशि ट्रांसफर की शाहगढ़ नगर परिषद में कार्यक्रम का प्रारंभ 5 कन्याओं के चरण पखार कर किया गया लाइव कार्यक्रम के जरिए समस्त योजनाओं की जानकारी नगर वासियों को दी गई कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क कार्ड सुनिधि के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 10000 के लोन की जानकारी लाइव दी गई प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के,साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष काशीराम यादव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोकल राय सीएमओ प्रभारी वर्षा साहू लेखापाल पदम जैन हेमंत सैनी विनोदडेबढ़िया संतोष खटीक और नगर के नगरवासी समूह की महिलाएं उपस्थित रहे