संवाददाता अशोक कुमार मीना
अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत पाटन के गांव आदूका में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डूंगर वाले भौमिया बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी गांवों वालों की सर्वसम्मति से अपनी स्वेच्छा से उगाई की व 1 जनवरी 2023 को हर्ष उल्लास के साथ नववर्ष भी मनाया और भाईचारा बना रहे इस लिए सभी ने नई साल की राम राम की ओर प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद पंगत में बैठाकर बाबा के भंडारे में महिला पुरुष बच्चों ने प्रसादी ग्रहण किया यह भौमिया बाबा अरावली पर्वत मालाओं की श्रंखलाओं के बिच में पहाड़ पर स्थित है जिसकी ऊंचाई लगभग आठ सौ मीटर की है इस की मान्यता बहुत अच्छी है जो इसके दरवार पर एक बार आ गया तो व बार बार आता रहता भौमिया बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करता है और इसके नीचे गांव का हनुमानजी महाराज का मंदिर भी है जो लगभग सैकड़ों साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति है इस आयोजन व भंडारे में विषेश संयोग रहा बाबूलाल मीणा 2151 रुपए,रामनिवास मीणा दिल्ली पुलिस 2150 रुपए,घनश्याम मीणा 2100 रुपए, 2100 रुपए राजेश मीणा सरपंच रामपुरा,किशन मीणा 1151 रुपए,अमरसिंह मीणा पाटन बांस 1100 रुपए,पाटन सरपंच सरोज मीणा 1100 रुपए स्थानीय पत्रकार महेन्द्र मीणा 551 रूपए का महत्वपूर्ण योगदान रहा मीडिया से खास बातचीत में गांव वालों ने बताया कि डूंगर वाले भौमिया बाबा के प्रति हमारी आस्था है और हर साल सभी ग्राम वासियों का भाई चारा प्रेम यूंही बना रहे,इस दौरान पाटन सरपंच सरोज मीणा ने भी सभी गांव वालों से नववर्ष की रामा श्यामा की ओर प्रसाद ग्रहण किया गांव वालों को सार्वजनिक कामो के लिए आश्वासन दिया मौजूद रहे बिलेटा सरपच नवल किशोर गुर्जर, संजय शर्मा पाटन,सामाजिक कार्यकर्ता छोटेलाल मीणा पूठ,मोलाराम,हबडूराम, रामकिशन,यादराम,बलराम मीणा नवयुवक मंडल के युवा,भूतपूर्व वार्ड पंच बन्नीराम मीणा,मंदिर पुजारी रमेश चन्द्र शर्मा,नरेश मीणा,रामकेश बकिल,जंगलीराम एवं समस्त नव युवक मंडल आदूका सहित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।