
हमीरपुर 09 जनवरी 2023 हमीरपुर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण वर्ष भर चलने वाले “कल्प हमीर महोत्सव “के कार्यक्रमो की श्रृंखला के क्रम में आज प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर प्रवासी दिवस का आयोजन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल , हमीरपुर के प्रवासी अतिथियों आदि ने मॉं सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया ।
इस अवसर पर हमीरपुर महोत्सव के थीम सॉन्ग “हमीरपुर है सबकी शान ,मातृभूमि तुझको प्रणाम ” को प्रवासी अतिथियों द्वारा सुना गया । हमीरपुर महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार एवं लोगों को इससे जोड़ने के दृष्टिगत हमीरपुर महोत्सव नाम से बनाये गए सोशल मीडिया एकाउंट व पेज फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, कू, ईमेल आदि का भी सभी के द्वारा अवलोकन किया गया । तत्पश्चात जनपद में निर्मित जनपद हमीरपुर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में हमीरपुर के ऐसे मूलनिवासी/प्रवासी जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रहे हैं तथा अपने क्षेत्र में सफल रहे हैं । इनको अतिथि के रूप में आमंत्रित कर प्रवासी दिवस का आज आयोजन किया गया। ये प्रवासी वैज्ञानिक, प्रशासनिक सेवा के अधिकारी , डॉक्टर , शिक्षक , प्रोफ़ेसर ,जिला विद्यालय निरीक्षक, बैंक के अधिकारी , कृषि विभाग के अधिकारी,पुलिस अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं अथवा कार्यरत हैं। इन प्रवासियों में स्वीडन में कार्यरत वैज्ञानिक रवि कांत पाठक, विनय गुप्ता ,कामता प्रसाद ,अजीत सचान, नीरज मिश्रा, राजकुमार पांडे ,राजेंद्र सिंह चौहान, शुभकरण, रामअवतार सचान ,बृजेंद्र सचान एम हबीब खान, रामकरण ,जेपी यादव, विष्णु कुमार खरे, अरुण कुमार तथा अन्य लोग शामिल रहे हैं।
इन सभी प्रवासियों ने पहले के हमीरपुर तथा अब के हमीरपुर के बदलाव पर अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा हमीरपुर के द्विशताब्दी बर्ष महोत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इन सभी प्रवासियों को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने शॉल/अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने हमीरपुर स्थापना के द्विशताब्दी वर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होना जनपद के लिए अत्यंत गौरव का विषय है । उन्होंने कहा कि हम कार्यरत कहीं भी हो, हमें अपनी जन्मभूमि को नहीं भूलना चाहिए । अतः अपनी मातृभूमि के लिए जो भी हो सके करें, यह प्रण ले । उन्होंने कहा कि द्विशताब्दी समारोह के अवसर पर समाज के हर वर्ग उत्सव मनाए तथा कार्यक्रमों से जुड़कर अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। कहा कि जिस मिट्टी में हम पले बढ़े हैं वहां के लिए कुछ ना कुछ अवश्य करें।
पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने कहा कि अमेरिका सहित विभिन्न देश भारत के ब्रेन का प्रयोग कर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं किंतु भारतीयों को इसका श्रेय नहीं दिया। इसी के दृष्टिगत यह प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाता है। अतः यह देखें कि अपने मूल निवास स्थान के लिए हम क्या कर सकते हैं तथा क्या कर रहे हैं। एक छोटा सा छोटा कंट्रीब्यूशन इस को आगे ले जाने में अत्यंत मददगार साबित हो सकता है । अतः हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने मूल स्थान के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , जीएमडीआईसी रवि वर्मा ,जनपद के प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्ति , पत्रकार आदि मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी