रीवा ब्यूरो चीफ राजीव तिवारी
अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद एवं सरपंच महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह तिवारी ने घोषणा किया है कि राष्ट्र के आधार स्तंभ सरपंच पंच जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों पदाधिकारियों सचिव रोजगार कर्मियों के मुकदमों की निशुल्क पैरवी करेंगे, ऐसे कर्मचारियों या जनप्रतिनिधियों को जिनको रंजिश अन फसाया जाता है. ताकि वह निर्भय होकर जनता की सेवा कर सके एवं पंचायती राज एवं पंचायत स्वराज अधिनियम के प्रावधानों को पूरा कर रामराज की परिकल्पना को साकार रूप दे सके .राजकुमार सिंह तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तान ग्रामों से बना है ग्राम से ग्राम पंचायत होती है जिनको सिद्धांत रूप से संसद की तरह अधिकार प्राप्त किए गए है। ग्राम राष्ट्र की आत्मा एवं आधारशिला है जब ग्राम पंचायतें पूर्ण विकसित एवं मजबूत होगी तभी हिंदुस्तान फिर से सोने की चिड़िया विश्व के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा