जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारीयो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
छतरगढ़ (बीकानेर) छतरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर पिछले 5 दिनों से चल रहे वन्य जीव प्रेमियों के आंदोलन को आज छतरगढ़ के विद्वान अधिवक्ताओ ने भी अपना समर्थन दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता देवाराम धतरवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के बाद सभी वकील साथियों ने वन्य जीव प्रेमियों की मांगों का समर्थन करते हुए हिरण शिकारियों की अवलिम्ब गिरफ्तारी की मांग की। इस बैठक के बाद तहसील व MJM कोर्ट से वकील साथी धरनास्थल पर पहुंचे और जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया से मिलकर उन्हें अपना समर्थन सौंपा। इस दौरान बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता विमल पारीक, लक्ष्मीनारायण आचार्य, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, अरविंद काजला, अशोक बडगुजर, रामनिवास धतरवाल, रामस्वरूप भादू, गोविंद राम वर्मा, रवि विश्नोई , मनीष अरोड़ा, लालचन्द आचार्य सहित सभी अधिवक्ताओ ने जीव प्रेमियों की सभी मांगो को समर्थन किया।