जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार
प्राचीन मंदिर सर्वेश्वर नाथ देविन टोला सरायमीरा कन्नौज में हवन पूजन कर भंडारे का किया गया आयोजन। बाबा के मंदिर में भक्तो ने दर्शन पूजन कर प्रसाद का भी लिया आनंद। सर्वेश्वर नाथ मंदिर के कमेटी के सदस्य विष्णु शंकर चतुर्वेदी, रमेश चंद्र कटियार,पवन शुक्ला आचार्य,राजीव वर्मा,राहुल कटियार,उपेंद्र वर्मा सहित तमाम भक्त रहे उपस्थित।