रायसेन। लोक निर्माण विभाग रायसेन द्वारा अनुमानित लागत लगभग 14 करोड़ रुपयों की लागत से दरगाह शरीफ मजार से लेकर सागर भोपाल तिराहे तक करीब छह किमी हाईवे सड़क चौड़ीकरण और फुटपाथ पर पुल पुलियाओं का निर्माण का ठेका ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार राजेंद्र कुमार गर्ग एंड कंपनी भोपाल को दिया गया है। यह सड़क और हाईवे चौड़ीकरण पुल पुलिया निर्माण पिछले 2 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है ।सड़क निर्माण चौड़ीकरण सुस्त गति से चल रहा है। सड़क निर्माण और सीसी सड़क पुल पुलियाओं के निर्माण पर भी अब सवाल उठने लगे हैं ।वर्तमान में चोपड़ा बावड़ी मोड़ एसएम कान्वेंट स्कूल मोड़ बसे लेकर दरगाह रखते की बड़ी पुलिया तक जगह-जगह लगे गिट्टी मिट्टी के ढेर और सड़क पर बिक्री की धूल रायसेन शहर की पहचान बन चुकी है।स्थानीय रह वासियों ने घटिया सड़क निर्माण और पुलियाओं के निर्माण पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और ठेकेदार राजेंद्र कुमार गर्ग द्वारा सड़क निर्माण पुल पुलियाओं के निर्माण कार्य का मॉनिटरिंग नहीं की जाती ।जिससे निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े होने लगे हैं।वहीं उड़ती धूल की वजह से आम लोगों सहित वाहन चालक धूल संबंधी संक्रामक बीमारियों के शिकार होने लगे हैं।वहीं व्यापारियों का कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।सलमान सिद्दीकी फीरोज खान मनोज यादव बताते हैं कि वैसे नियमानुसार दोनों टाइम पानी के टैंकरों से पानी का छिड़काव कराया जाना चाहिए।ताकि धूल के गुबार नहीं उठें।
रिपोर्ट :-उपेन्द्र कुमार गौतम