लोकेशन जयसिंहनगर
हमेशा विवादों की वजह से सुर्खिया बटोरने वाला नगर परिषद जयसिंहनगर कार्यालय एक बार फिर से अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों की वजह से खबरों मे है एक तरफ जहा देश गणत्रंत दिवस के पावन पर्व पर जोश एवं उल्लास से सराबोर है हर चौराहो मे देश की शान तिरंगा आसमान की बुलंदियों को लहराते हुए छू रहा है वही नगर परिषद जयसिंहनगर मे जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के वजह से तिरंगा जमीन पर गिरा दिखाई दिया l
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद जयसिंहनगर मे आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष श्री मती सुसीला शुक्ला ने जैसे ही ध्वजारोहण के लिए डोर खींची वैसे ही ध्वज दंड से बंधा तिरंगा रस्सी सहित जमीन पर आ गिरा l नगर परिषद मे मौजूद कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के सामने घटित हुए झंडे के अपमान जनक घटना क्रम से नगर परिषद के कर्मचारियों ने अपनी गलती का एहसास करने के बजाये बड़ी ही बेशर्मी से झंडे के अपमान को हसी ठिठोली का विषय बनाकर अपनी बत्तीसी का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए तिरंगे के अपमान के दौरान नगरपरिषद की अध्यक्षा भी गंभीर दिखाई देने के बजाय हाथ बांधे हुए मंद मंद मुस्कुराती हुई प्रतीत हो रही है जिससे देश की आन बान शान का प्रतीक के प्रति उनकी निष्ठा साफ जाहिर होती हुई दी
हलाकि नगर परिषद मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने झंडे के इस तरह अपमान पर रोष जाहिर करते हुए नाराजगी व्यक्त की लेकिन एक तरफ जहा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित आलाकमान इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं वही उनके ही पार्टी की नव नियुक्त नगर परिषद की अध्यक्षा का राष्ट्र ध्वज के प्रति जागरूकता भी दिखाई दे गई आज के इस बेहद निंदनीय कृत्य से समूचे नगर वाशियो का चेहरा शर्म से झुका हुआ दिखाई दे रहा है क्युकी जिस तिरंगे के सम्मान के लिए अनगिनित शहीदो ने अपनी शहादत देकर तिरंगे का सम्मान बरकरार रखा वही इन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण आज तिरंगे को अपमानित होना पड़ा हालाकि समूचे घटना क्रम से नागरवाशियो में काफी रोष व्याप्त है एवम प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं
इंडियन टीवी न्यूज के लिए शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी के हिमांशु गुप्ता की रिपोर्ट