मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में थाना धनपुरी पुलिस आखिरकार क्यों नहीं कर रही गांजा व कोरेक्स बेचने वालों के उपर कार्यवाही एक बार फिर मिल रहा अपराधियों को शरण धनपुरी में फिर बिक रही जगह जगह गांजा व कोरेक्स अब तो जेल से आने के बाद फिर कोरेक्स बेचने वाले अपने हाथ पैर फैलाने लगे हैं वहीं बेमहोरी में भी यही हाल है कुछ गांजा बेचने वाले तो हद पार कर रहे उनका कहना रहता है कि हम शुरू से यही काम करते आये है आगे भी यही करेंगे खाकी का बिल्कुल नहीं रहता डर अब देखना यह है कि धनपुरी पुलिस कब तक छुट देकर रखती है दिन प्रतिदिन होंसले बुलंद होते दिख रहे हैं कोरेक्स व गांजा बेचने वाले के अगर यही चलता रहा तो फिर हो सकती है बड़ी धटना पहले भी कर चुके हैं ड्रग माफिया हत्या जैसी धटना फिर धनपुरी पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी रह जायेगी|
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Shahdol mp Indian TV News