रिपोर्टरः–प्रशांत सिरसाठ।
खेतीया : -सांदिपनी पब्लिक हाई स्कूल खेतीया में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 10 वीं तक के बच्चों ने स्कूल प्रांगण में अनेक स्टाल लगाए जिसमे अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की सुन्दर स्टॉल सजाई गई थी इस स्टॉल का आनंद विद्यालय के अन्य सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक स्टाफ़ ने उठाया आनंद मेले में बच्चों के द्वारा इडली,ब्रेडपकोडा, गुलाब जामुन, पानीपुरी भेलपुरी, गोभी पकोड़ा,भजिया, कचौरी, एवं अन्य विभिन्न प्रकार के व्यंजन गुलगुल भजिया, जलेबी सहित बच्चों ने स्टाल लगाया पूरा दिन आनंद मेला के रूप में बहुत ही आनंददायी रहा इसके साथ ही सांदिपनी पब्लिक हाई स्कूल के प्राचार्य जावेद सर ने बताया स्कूली बच्चों ने आनंद मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के व्यजनों को स्टॉल लगा कर विक्रय किया इस अवसर पर आए मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों पालको ने बच्चो द्वारा बनाए व्यंजनों को खरीद कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर,स्कूल के प्राचार्य जावेद सर,शिक्षक कुलपति भालसे ,शिक्षिका अश्विनी वर्मा कल्पना मराठे सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियो के पालक इस आनंद मेला में मौजूद रहे l