सागर जिले के देवरी विधानसभा में कहते हैं पुलिस अमीरों पर मेहरबान होती है गरीबों पर अत्याचार करती है पुलिस का बदनामी का यही मामला देवरी से आ रहा है जहां पर बीते दिन झूनको गांव का हल्लू प्रजापति नर्मदा जयंती पर तीर्थ स्थल बरमान दर्शन करने गया था वहां से लौटकर आया और दूसरे दिन उसने शराब पीकर पेट्रोल पंप पर सो गया है जिसको देखकर अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी पुलिस उसे थाने ले गई और उससे पूछता एवं मारपीट की जिससे प्रताड़ित युवक ने नेशनल हाईवे 44 के किनारे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
घटना देवरी थाना क्षेत्र के फोर लाइन 44 की सुबह करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है। परिजनो ने लगाए पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप.. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची अगर पुलिस इसी तरह दबंगई करती रही तो आम जनता किस से न्याय मांगेगी।
सागर से ब्यूरो चीफ आकाश सिंह राजपूत। इंडियन टीवी न्यूज़ सागर।