Fardkot Punjab se bearu chef harjeet singh
कोटकपूरा के नजदीक कोहारवाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विद्यार्थना सिमरनदीप कौर और पूजा कौर ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मुकाबले गुजरात अहमदाबाद मैं और जनवरी तक हुए पंजाब राज्य की तरफ से भाग लेते हुए अकाउंट स्टडिंग पोजीशन हासिल की। पूरे भारत मैं से 698 टीमों ने भाग लिया। इस टीम के गाइड अध्यापक सतपाल साइंस मास्टर ने जानकारी दी की पंजाब से 16 टीमों ने भाग लिया। इन मुकाबलों में से कोहारवाला स्कूल की विद्यार्थना ने तियार किए प्रोजेक्ट एडिबल स्पून टू बीट प्लास्टिक मैं से भारत की सर्वश्रेष्ठ चुनी गई 16 टीमा मैं से स्थान हासिल कर पंजाब का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रिंसिपल सरदार तेजिंदर सिंह ने बच्चों और उनके मां बाप को बधाई दी। इनके अलावा रोशन दीप और मनवीर कौर का भी सनमान किया गया। और गांव में रैली निकाली गई। गांव वालों ने विद्यार्थना का सम्मान किया। स्कूल के सभी अध्यापको ने भी विद्यार्थियों का सनमान किया और बधाई दी।