जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।
बैंककर्मियों दो दिवसीय धरने पर बैठे सरकार बैंकों के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग
जिले में बैंकों को निजीकरण के विरोध में सरकार के फैसले से नाराज बैंककर्मी इस निजीकरण का विरोध करते हुए दो दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं। बैंककर्मियों ने बैंक में ताला डालकर गेट के बाहर धरना देना शुरू किया है। कार्य बहिस्कार करते हुए बैंककर्मियों ने सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग की है।
सरकार ने दो बैंकों को निजी हाथों में देने का फैसला किया है, इस फैसले से बैंक कर्मी नाराज हैं व इसका विरोध करते हुए आज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक के आहवान में आज से बैंक कर्मी कार्य बहिस्कार करते हुए दो दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं। निजीकरण का विरोध करते हुए बैंक कर्मियों ने बैंको में ताला डाला व शहर कोतवाली स्थित आर्य बैंक के बाहर गेट पर बैठकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
बैंककर्मियों ने कहा कि सरकार ने दो बैंकों को बेचने का फैसला किया है, सरकार के इस फैसले का हम खुला विरोध करते है और इसी के तहत आज से हम सभी बैंक कर्मी दो दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं। सरकार की गलत नीतियों और फैसलों से बैंक घाटे में चल रहे है। हम बैंकों को निजी हाथों में जाने नहीं देंगे। अगर बैंक निजी हाथों में जाता है तो इससे युवाओं पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा। युवाओं के नौकरी की संभावना कम हो जाएगी। आज पूरे देश में सरकार के इस फैसले पर 522 बैंक कर्मी दो दिवसीय धरने पर बैठे
