
मोटरसाइकिल सहित कुआं में गिरकर मृत्यु होने के मामले में खेत मालिक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज
कैमोर से विजयराघवगढ़ जाने वाले मार्ग पर ग्राम देवरी मझगवां के पास सड़क किनारे स्थित कुआं में एक दिन पूर्व रात्रि में मोटरसाइकिल सहित गिरकर धर्मेंद्र सेन पिता दीनदयाल सेन उम्र 35 साल निवासी भटिया मोहल्ला कैमोर की मृत्यु के मामले में कैमोर पुलिस द्वारा अपनी जांच पूर्ण कर खेत मालिक महमूद खान पिता लाल मोहम्मद निवासी लाल नगर कैमोर के विरुद्ध धारा 304 (ए )भारतीय दंड विधान के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है ।
टीआई कैमोर अरविंद जैन ने बताया कि ने कि ग्राम देवरी मझगवां के पास पटवारी हल्का नंबर 28 खसरा नंबर 146 रकवा 0.30 कृषि योग्य भूमि के खेत मालिक महमूद खान पिता लाल मोहम्मद निवासी कैमोर के द्वारा सड़क से लगे खेत में सड़क 25 फ़ीट गहरे कुआं में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया , ना ही कुआं में किसी प्रकार की मुंडेर रही ना ही फेंसिंग या बैरिकेडिंग की गई । खेत मालिक द्वारा सड़क के किनारे लगे कुआं की सुरक्षा में लापरवाही करने से मोटरसाइकिल सवार धर्मेंद्र सेन रात्रि के अंधेरें में सड़क की टर्निंग में मोटरसाइकिल सहित कुआं में गिरकर हादसे का शिकार हो गया । मृतक धर्मेंद्र सेन ए सी सी कैमोर सेफ्टी पेट्रोलर के पद पर कार्यरत था।