Follow Us

कुर्मी क्षत्रिय समाजजनों ने निकाली वाहन रैली:छत्रपति शिवाजी जयंती पर निकाली वाहन रैली

7 किमी की दूरी चार घंटे में तय की लगाए वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे

रायसेन। वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोगों ने भगवा ध्वज लेकर, भारत माता की जय वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए, रथ में वीर शिवाजी का स्वरूप विराजित कर वाहन रैली निकाली।दरअसल ये दो पहिया चार पहिया वाहन रैली भोपाल रोड स्थित रतनपुर जोड़ भोपाल रोड़ गाजेबाजों डीजों से शुरू होकर शहर के सागर भोपाल तिराहे से होते हुए टोल नाके सागर रोड पर पहुंची। जहां आमसभा भी रखी गई। वाहन रैली ने 7 किमी की दूरी 4 घंटे में तय की। रैली में शामिल लोगों का जगह-जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया।
इस दाैरान समाज की राष्ट्रीय नेत्री ममता पटेल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास के बारे में समाज के लोगों को बताया एवं आह्वान किया कि कुर्मी समाज के लोग कार्यक्रमों में आगे आएं और समाज को आगे बढ़ाने का काम करें।कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि कृष्ण गौर, संगठन मंत्री श्याम गौर कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष भरत सिंह पटेल, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह गौर , मुरली मनोहर गौर दीवान सिंह गौर गायत्री मेडिकल उमाशंकर गौर कैलाश हेमराज गौर लक्ष्मी नारायण गौर गोंविन्द गौर जिला महिला समाज की नेत्री सावित्री गौर युवा नेता राकेश गौर सहित कईवरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।सागर भोपाल तिराहे पर श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी शिवराज कुशवाह, राहुल परमार लखन चक्रवर्ती वगैरह ने वाहन रैली का फूलों की बरसाकर किया जोरदार स्वागत ।रैली में आगे आगे युवा उत्साहित होकर डीजे पर बज रहे भजनों पर भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे।इसके पीछे सुसज्जित रथ में एक युवक मराठा नरेश छत्रपति वीर शिवाजी महाराज स्वरूप dhaarn किए हुए था।उसके पीछे चार पहिया दो पहिया वाहनों में कुर्मी समाज के वरिष्ठजन युवा बड़े सवार हुए।

रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम रायसेन

Leave a Comment