
जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।
भटका हुआ बालक बहुआ चौराहे से मिला,पुलिस के सुपुर्द!!*
बहुआ।ललौली थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे के चौराहा के पास से मार्केट में एक 7 वर्षीय मानसिक से कमजोर घर से भटका हुआ एक बालक भूखा प्यासा राहगीरों को मिला।लोगो ने 7 वर्षीय बालक को बहुआ चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार दुबे को सौप दिया।
बालक बोल नही पाता है।
नीले आसमानी रंग की फूल शर्ट व नीला जीन्स पहने हुए है।
बच्चे का लंबा गोल चेहरा,आंख बड़ी बड़ी,गेहुंआ रंग है।
मानसिक रूप से कमजोर है जो बोल नही पाता है।
नोट.. जिसका भी बच्चा हो बहुआ पुलिस चौकी में संपर्क करें।