पटवारी की तानाशाही रवैये को लेकर ग्रामीणों ने तहसील को घेरा
कलेक्टर के नाम प्रभारी तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन मामला तपा हल्का रामकलेश त्रिपाठी का
रामपुर बघेलान:-सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील में आये दिन समय समय भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है लेकिन जिले के मुखिया का मूक बधिर बन कर बैठे रहना अपने आप मे सवालिया निशान खड़े करता है चाहे सरकारी जमीनों में अवैध कब्जे को लेकर हो या बीपीएल में अपात्रों को रिश्वत लेकर लाभ पहुचाने की बात हो मामला सामने आने पर भी केवल कार्यवाही करने की बात सुनी जाती है और मामला शांत होते ही भ्रष्टाचार शुरु कर दिया जाता है
एक ऐसा ही मामला मुख्यालय से सटे तपा हल्का में प्रकाश में आया है जहाँ पर पदस्त पटवारी रामकलेश त्रिपाठी द्वारा खुलेआम रिश्वतखोरी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए जिला कलेक्टर के नाम प्रभारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे पटवारी के द्वारा आएं दिन किसानों को किया जा रहा हैं परेशान किसानों द्वारा अपने आराजी का सीमांकन कराने हेतु दो वर्ष पूर्व दिया गया था आवेदन लेकिन लेकिन आज दिनांक तक न सीमांकन हुआ और न ही किसानों का अन्य कोई काम हो रहा हैं हल्का पटवारी खुलेआम पैसे की माँग करते नजर आ रहे हैं तपा हल्का पटवारी द्वारा कहाँ जा रहा हैं कि आप लोगों को जहाँ हमारी शिकायत करनी हो कर दो मैं किसी से नहीं डरता
यहाँ तक की अगर किसानों को पटवारी प्रतिवेदन की आवश्यकता पड़ जाए तो प्रतिवेदन तक नहीं दिया जा रहा हैं ऐसे तानाशाही पटवारी का तत्काल स्थानांतरण होना चाहिए यदि पंद्रह दिवस के अंदर तपा हल्का पटवारी का रामपुर बाघेलान तहसील से अन्य तहसील में स्थानांतरण नही किया गया तो निश्चित ही तपा हल्का के आम जनता व किसानों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने पर विवश होगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने वालों में से प्रमुख रूप से नारेन्द्र मिश्रा रत्नेश शुक्ला लकी शर्मा मुकेश त्रिपाठी अनुज त्रिपाठी राजू कचेर संदीप शुक्ला घासिल मुड़हा कुंदन मिश्रा बिजय त्रिपाठी अनुज मिश्रा सुखदेव मिश्रा गोकरण प्रसाद ललन सिंह रामदत्त मुड़हा कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे
एसडीएम कार्यालय में थी नही लिया ज्ञापन
रामपुर बघेलान राजस्व विभाग के अधिकारियों की तानाशाही रवैये के अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि रामपुर बघेलान में पदस्त एसडीएम संस्कृति शर्मा कार्यालय में उपस्थित थी और ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र द्वारा अनुविभागीय अधिकारी रामपुर लिए बाहर खड़े रहे बार बार जानकारी देने के बाबजूद एसडीएम महोदया ग्रामीणों की समस्या सुनना तक उचित नहीं समझा बाबजूद प्रभारी तहसीलदार सविता यादव को भेज कर ज्ञापन लिया गया इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है
सतना से महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ
