पीर बाबा कालू शहीद दरगाह भोगपुर में सालाना उर्स मेला
ग्राम भोगपुर में हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स मेला लगाकर जायरीनों ने चादर चढ़ाई मेले में काफी भीड़ देखने को मिली दूर दराज से आए जायरीनों ने कालू शाहिद दरगाह भोगपुर मेले का लुफ़्त लिया लक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी भिक्कमपुर जीतपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने अपनी पुरी पुलिस टीम कांस्टेबल विरेन्द्र बनौला अमित कुमार राजेन्द्र सिंह अर्जुन गुंजियाल संजय सिंह पंवार नाथी सिंह व अन्य टीम के साथ सकूशल शांति व्यवस्था के साथ मेला संपन्न कराया
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक