ओटोलिफ्टर गैंग के पांच शातिर अन्तर्जपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी की 11 मोटर साइकिल, लूटे गए दो मोबाइल फोन तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद
एटा। शुक्रबार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों विवेकांद उर्फ जगतराज उर्फ अल्ताफ पुत्र द्वारिकाप्रसाद निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा उम्र 19 वर्ष अर्जुन पुत्र ओमपाल निवासी साहवानपुर थाना जलेसर 18 वर्ष सचिन पुत्र रामेश्वर निवासी उपरोक्त 19 वर्ष बंटू पुत्र मुन्नालाल निवासी उपरोक्त 22 वर्ष गुलशन उर्फ अंकुश पुत्र लक्ष्मण गिहार निवासी हिंदू नगर थाना कोतवाली नगर 24 वर्ष को घिलौआ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी तथा मौके से चोरी की 4 मोटर साइकिलें, लूटे गए दो मोबाइल फोन तथा अवैध असलहा कारतूस तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर पुराने पशु चिकित्सालय की खंडहर पड़ी बिल्डिंग से चोरी की 07 मोटरसाइकिल बरामद की गईं हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने ये मोटरसाइकिलें तथा आसपास के जनपदोें से चोरी की हैं, तथा आज इन्हें बेचने के लिए बाहर ले जाने के लिये यहां इकट्ठा हुए थे।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, तथा जो वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अभियुक्तगण अपने शौक पूरे करने के लिये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। अभियुक्तगण पुलिस की नजर से बचने के लिये एक जनपद से बाइक चोरी कर दूसरे जनपद में बेचते थे। बरामद मोटरसाइकिलो में से 21 फरवरी को एक बाइक शांति नगर थाना कोतवाली नगर से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है।7 जून को एक बाइक जिला अस्पताल थाना कोतवाली नगर से चोरी की थी
8 जून को एक बाइक अवंतीबाई नगर थाना कोतवाली नगर से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है। वहीं अभियुक्तगण द्वारा बरामद मोबाइल भी राहगीरों से लूटे गयें हैं जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
संवाददाता-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल