लाखों रुपये की लागत से बना टीचिंग प्लांट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, मशीनें खा रही है जंग नपा उदासीन
रोजना 22 टन खाद बनाने की क्षमता बाला टीचिंग प्लांट अपनी दुर्दशा पर वहां रहा आंसू ।


नौगाव / नगरपालिका द्वारा नगर को साफ स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए करीब तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से टेंचिग ग्राउंड की नीव रख कर वावहीँ लूटी गई थी ताकि पूरे नगर से निकलने बाले कचरे को उठाकर टेंचिंग ग्राउंड में डंप कर कचरे से खाद जैसे अन्य प्रोजेक्ट तैयार किये जा सके जिससे शहर से निकलने बाला कचरा साफ होने के साथ ही नपा की आय में भी बृद्धि होगी और दर्जनों लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व नपा अध्यक्ष अभिलाषा धीरेंद्र शिवहरे के अथक प्रयासों से नगर को कचरे से निजात दिलाने के लिए लाखो रुपये की लागत से टेंचिंग ग्राउंड की नीव रखी गई यह टीचिंग ग्राउंड नगर से दूर जवाहर नवोदय विध्यालय के पीछे नपा की जमीन पर 26 लाख की लागत से 44 हजार स्क्वायर फिट में बनाया गया जंहा पर रोजाना सैकड़ों टन कचरा रखने की क्षमता है कचरे की छटाई बिनाई कर प्लास्टिक व पोलिथिनो को अलग किया जाने के साथ ही कम्पोस्टिंग किट सेट के द्वारा कचरे से खाद बनाई जायेगी जिसकी क्षमता रोजाना 22 टन खाद बनाने की थी और टीचिंग प्लांट के द्वारा घरों से निकलने बाले मलमूत्र को खाद में परिवर्तन किया जाएगा और प्लास्टिक व पोलिथिनो के अलावा अन्य कचरे के सामान से अन्य प्रोडक्ट बनाकर तैयार किये जाने थे लेकिन नगर पालिका की लापरवाही व उदाशीनता के चलते टीचिंग प्लांट में लगी मशीने जंग खा रही है और ग्राउंड में भारी भारी भरकम कचरे के ढेर लगे हुए है और मशीनें शोपीस बनी हुई है जहाँ एक ओर लोगों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही नगर को साफ रखने के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के मंशा अनुसार इस टीचिंग प्लांट में दो दर्जन से अधिक लोगो को रोजगार देकर कचरे की छटाई एवं बेस्ट कचरे के द्वारा खाद बनाने की योजना थी लेकिन नगर पालिका की उदाशीनता से न ही कचरे के द्वारा खाद बनाई जा रही है न ही लोगो को रोजगार मिल पा रहा है भले ही इस योजना से लोगो को रोजगार प्रदान करने की मंशा थी मगर नपा के जिम्मेदार पलीता लगते हुए लोगो की मंशा पर पानी फेर रहे है अगर इस टीचिंग प्लॉट को सुचारू रूप से चलाया जाए तो लोगो को रोजगार मिलने के साथ ही नपा की आमदनी भी बढ़ेगी और नगर के पार्को में लगे पेड़ पौधों को भी भरपूर खाद मिलने से पेड़ो की भी बृद्धि होगी लेकिन ऐसा होता नजर नही आ रहा है मजे की बात है कि नपा के जिम्मेदार उपयंत्री से मीडिया ने एक साल पहले इस टीचिंग ग्राउंड की जानकारी लेकर खबरें प्रकाशित की गई थी तब उपयंत्री ने टेंडर होने की बात कर बाउंड्रीवाल बनाने ओर टीचिंग प्लांट को सुचारू रूप से शुरू करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया था मगर एक साल बीतने के बाद भी यह टीचिंग प्लांट जस का तस रहकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है भले ही इस योजना में नगर पालिका प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर कागजों के माध्यम से नगर साफ स्वच्छ रखने की लिए स्वच्छता का ताज हासिल किया हो मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही व्या करती नजर आ रही है यह टीचिंग प्लांट अपनी वास्तविक स्थिति में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर रह गया है ।
इनका कहना
अभी कुछ काम अधूरे थे वो चल रहे है कोरोना काल की वजह से कर्मचारी नही लागये गए जल्द ही टीचिंग प्लांट पर काम चालू करवाया जाएगा ।
धर्मेन्द्र चोवें उपयंत्री नपा नौगांव ।
अभी हाल में ही इस प्लांट के लिए 25 लाख की लागत से बाउंड्रीबाल के साथ अन्य कार्य भी कराए जाएंगे और टीचिंग प्लांट को सुचारु रूप से चालू कराया जाएगा ।
निरंकार पाठक, सीएमओ नपा नौगांव ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर